GSAT-20 Launch: भारत का सैटलाइट लेकर उड़ गया स्पेसएक्स का रॉकेट

GSAT-20: सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का फॉल्कन 9 रॉकेट गड़गड़ाते हुए अंतरिक्ष की ओर उड़ चला। पहली बार इसरो ने अपनी वाणिज्यिक शाखा न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) के माध्यम से स्पेसएक्स रॉकेट पर सैटलाइट लॉन्च किया है.

ISRO Satellite Launch by Spacex: जिस समय हम भारतीय गहरी नींद में थे, अमेरिका के फ्लोरिडा से एलन मस्क की एजेंसी स्पेसएक्स का रॉकेट भारत के सबसे एडवांस्ड कम्युनिकेशन सैटलाइट को लेकर मिशन पर निकल पड़ा। स्पेसएक्स ने इसरो (ISRO) के सैटलाइट को अपनी पीठ पर बांधकर मात्र 34 मिनट की यात्रा में आउटर स्पेस में सुरक्षित तरीके से पहुंचा दिया। SpaceX के फॉल्कन 9 रॉकेट की यह 396वीं फ्लाइट थी.

यह पहली बार है जब भारत के लिए स्पेसएक्स ने ऐसा लॉन्च किया है. इसे अमेरिका के फ्लोरिडा में केप कैनवरल से लॉन्च किया गया. नीचे वीडियो में देखिए कक्षा में पहुंचने का वो अद्भुत दृश्य.

GSAT 20 सैटलाइट से फायदे:

मंगलवार की आधी रात भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का सबसे शानदार संचार उपग्रह एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के फॉल्कन9 रॉकेट से रवाना हुआ. यह सैटलाइट दूरदराज के क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड सेवाएं और यात्री विमानों में इन-फ्लाइट इंटरनेट सेवा प्रदान करेगा.

ISRO की कॉमर्शियल शाखा न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी राधाकृष्णन डी. ने कहा, ‘लॉन्च सफल रहा.’ एक्सपर्ट ने बताया है कि GSAT बिल्कुल सटीक कक्षा में पहुंच गया है.

GSAT 20 के बारे में जानिए:

इसरो के चेयरमैन डॉ. एस सोमनाथ ने बताया है कि इस मिशन का जीवनकाल 14 साल है और ग्राउंड इन्फ्रा-स्ट्रक्चर उपग्रह की मदद के लिए तैयार है. बेंगलुरु में यूआर राव उपग्रह केंद्र से वह इस मिशन की निगरानी कर रहे थे. सैटलाइट बेहतर स्थिति में काम कर रहा है और सौलर पैनल काम करने लगे हैं

GSAT N-2 या GSAT 20 नामक यह कॉमर्शियल सैटलाइट 4700 किलो वजनी है. इसे केप कैनवरल में स्पेस कॉम्प्लेक्स 40 से लॉन्च किया गया. इस लॉन्च पैड को स्पेसएक्स ने अमेरिकी स्पेस फोर्स से किराए पर लिया है. 2019 में स्पेस फोर्स का गठन अमेरिका के स्पेस हितों की रक्षा के लिए किया गया था.

यह भी पढ़ें:ICC Champions Trophy 2025: दक्षिण अफ्रीका नहीं, पाकिस्तान नहीं। भारत कर सकता है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी ; आईसीसी जल्द लेगी बड़ा फैसला

Related Posts

TECNO POP 9 : ₹6499 में लॉन्च हुआ शानदार फोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा MediaTek Helio G50 चिपसेट

TECNO POP 9 Launch Date in India: टेक्नो ने भारत में एक नया फोन लॉन्च किया है, जो बहुत ही किफायती स्मार्टफोन है. आइए, इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स…

ToxicPanda Malware Attack: Android यूजर्स के लिए बड़ा खतरा! ये मैलवेयर मिनटों में खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट

Android यूजर्स के लिए बड़ा खतरा! ये मैलवेयर मिनटों में खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट, जानें क्या है बचने के उपाय ToxicPanda Malware Attack: एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *